बैंगलोर

कोरोना से जंग: सातवीं से लेकर नौवीं तक की परीक्षा रद्द

Coronavirus Lockdown: बिना परीक्षा के ही पास कर दिए जाएंगे विद्यार्थी

बैंगलोरApr 02, 2020 / 05:17 pm

Santosh kumar Pandey

सातवीं से लेकर नौवीं तक की परीक्षा रद्द

बेंगलूरु. राज्य सरकार ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में राज्य में सातवीं, आठवीं और नौवीं की परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है।
कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लिए गए इस फैसले के बारे में प्राथमिक शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार ने एक वीडियो मैसेज के जरिए जानकारी दी।

बिना परीक्षा के ही पास कर दिए जाएंगे विद्यार्थी
विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों को संबोधित वीडियो में मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में पास किया जाएगा। नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल में ही मूल्यांकन के आधार पर पास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कोविड-१९ संक्रमण के मामलों को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। मंत्री ने कहा कि दसवीं कक्षा की परीक्षा के बारे में १४ अप्रेल को निर्णय लिया जाएगा। इसी दिन, नई समय सारिणी घोषित की जाएगी और बारहवीं की कक्षा के आखिरी प्रश्नपत्र के बारे में भी निर्णय लिया जाएगा।

Home / Bangalore / कोरोना से जंग: सातवीं से लेकर नौवीं तक की परीक्षा रद्द

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.