जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की कार्यकारिणी ने ली शपथ
- अध्यक्ष गिरधारी लाल जांगिड़ ने अतिथियों का स्वागत किया।

बेंगलूरु. अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा, दिल्ली की प्रदेश सभा कर्नाटक की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह जांगिड़ समाज भवन में आयोजित किया गया।
अध्यक्ष गिरधारी लाल जांगिड़ ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रधान रविशंकर, पूर्वप्रधान कैलाश चंद बरनेला, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष लखन शर्मा, दिल्ली प्रदेश अध्य्क्ष लादुराम, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष शेरसिंह सहित अनेक प्रदेशों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
-------
कृषि उत्पादों के सही उपयोग से सुधरेगी व्यवस्था : डॉ. अरुण
मैसूरु. कुरजोन पार्क में सोमवार को किसान दिवस मनाया गया और कृषि उत्पादों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम हुए। किसानों को पैदावार बढ़ाने के संबंध में आवश्यक जानकारियां दी गईं। उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष परिमल श्याम ने किया।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौरम्मा सोमशेखर, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर बीआर पूर्णिमा, जिला पंचायत सीइओ के. ज्योति, कल्लाली शिवकुमार, एचएस कृष्णमूर्ति, के रुद्रेश और सुत्तूर कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. सतीश और अन्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
किसान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र, सुत्तूर, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन संस्थान और मैसूरु जिला कृषक समाज के साथ मिलकर किया गया।
कृषि वैज्ञानिक डॉ. अरुण बालमट्टी ने बताया कि वर्तमान स्थिति में कृषि उत्पादों के उचित और प्रभावी उपयोग से कृषि खर्च को कम किया जा सकता है।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज