बैंगलोरPublished: Feb 05, 2023 06:47:44 pm
Nikhil Kumar
- डॉ. अनंतलक्ष्मी ने कहा कि मुख्य रूप से बच्चों में पाया जाने वाला रेटिनोब्लास्टोमा समय पर निदान न होने पर जानलेवा हो सकता है
बेंगलूरु. विश्व कैंसर दिवस (world cancer day) के उपलक्ष्य में शंकर आई अस्पताल ने ब्लाइंडफोल्ड फुटबॉल मैच (blindfold football match) आयोजित कर आंखों के कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक किया। आंखों पर पट्टी बांधे कुछ चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी भी टीम का हिस्सा थे। दृष्टिबाधितों भी मैच में शामिल हुए।