scriptगलती करने वाले कानूनी कार्रवाई का सामना करें : येड्डियूरप्पा | Face wrongdoing legal action : Yeddyurappa | Patrika News

गलती करने वाले कानूनी कार्रवाई का सामना करें : येड्डियूरप्पा

locationबैंगलोरPublished: Nov 09, 2018 08:51:49 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

कहा रेड्डी प्रकरण से हमारा सरोकार नहीं

janardan reddy

गलती करने वाले कानूनी कार्रवाई का सामना करें : येड्डियूरप्पा

बेंगलूरु. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी.एस.येड्डियूरप्पा ने पूर्व मंत्री जी.जनार्दन रेड्डी के खिलाफ जारी कार्रवाई से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि गलती करने वाला चाहे कोई हो, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी ही चाहिए।

येड्डियूरप्पा ने गुरुवार सुबह केरल जाते समय मेंगलूरु हवाई अड्डे पर मीडिया से कहा कि पूर्व मंत्री जी.जनार्दन रेड्डी अब भाजपा में नहीं हैं और हमारा उनसे कोई संबंध नहीं हैं।
जांच होनी चाहिए और गलती करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो। कानून अपना काम करे, हमारा इस प्रकरण से कोई सरोकार नहीं है। उपचुनाव के परिणामों के बारे में उन्होंने कहा कि वे पहले ही अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।
येड्डियूरप्पा केरल के कासरगोड में आयोजित रथ यात्रा कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए मेंगलूरु से केरल रवाना हो गए।

इससे पहले मेंगलूरु पहुंचने पर सांसद नलिन कुमार कटील, विधान परिषद में विपक्ष के नेता कोटा श्रीनिवास पुजारी सहित भाजपा के सभी विधायकों ने हवाई अड्डे पर येड्डियूरप्पा का स्वागत किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो