बैंगलोर

ऋण माफी की भ्रामक घोषणा से किसान निराश : ईश्वरप्पा

समन्वय समिति अध्यक्ष सिद्धरामय्या सरकार पर दवाब बनाए

बैंगलोरJul 16, 2018 / 08:19 pm

Rajendra Vyas

ऋण माफी की भ्रामक घोषणा से किसान निराश : ईश्वरप्पा

शिवमोग्गा. मुख्यमंत्री एच.डी.कुमारस्वामी की भ्रामक ऋण माफी योजना से किसान निराश हैं। इस योजना के लिए लगाई जा रही शर्तों के कारण किसानों को ऋण माफी योजना का अपेक्षित लाभ नहीं मिलेगा। भाजपा के केएस ईश्वरप्पा ने यह बात कही। उन्होंने यहां शनिवार को कहा कि किसानों की ऋण माफी के नाम पर सरकार ने आम जनता पर कहर बरपाया है। पेट्रोलियम उत्पादों में सेस वृद्धि, बिजली दर में वृद्धि तथा अन्नभाग्या योजना में गरीब परिवारों के चावल आवंटन में 2 किलो की कटौती से लोग परेशान हो रही है। विद्यार्थियों के नि:शुल्क बस पास को लेकर भी अभी तक इस सरकार ने फैसला नहीं किया है। जिस कारण राज्य के लाखों विद्यार्थियों को प्रतिदिन टिकट खरीद कर यात्रा करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि समन्वय समिति के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या को ऐसी वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखना छोड़ कर सरकार पर दवाब लाकर इस वृद्धि से जनता को राहत दिलानी चाहिए।
मंत्री को विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की चेतावनी
बेंगलूरु. वक्फ संपत्ति पर अतिक्रमण के मामले में सरकार ने यदि सीबीआइ जांच नहीं कराई तो भाजपा मंत्री जमीर अहमद खान के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएगी। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष कोटा श्रीनिवास पुजारी ने यह बात कही। पुजारी ने यहां शनिवार को कहा कि जमीर ने परिषद में जो वादा किया था, वह विधान परिषद की कार्यवाही में दर्ज है और वे उससे मुकर नहीं सकते। वक्फ की संपत्ति पर अतिक्रमण है। अनवर मानपाडी की रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है। उच्च न्यायालय तथा सभापति ने भी राज्य सरकार को यह रिपोर्ट सदन में रखने के निर्देश दिए हैं। लेकिन अभी तक राज्य सरकार ने यह रिपोर्ट सदन के पटल पर नहीं रखी है।
ट्रेनों का समय बदला
बेंगलूरु. रेलवे ने बंगारपेट-त्याकल- मालूर स्टेशनों के बीच रविवार को पटरियों के मरम्मत के मद्देनजर कुछ गाडिय़ों के समय में परिवर्तन किया है तथा कुछ गाडिय़ों का परिचालन निरस्त कर दिया है। रेल प्रशासन के अनुसार शनिवार को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12245 हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस रविवार को बंगारपेट स्टेशन पर दोपहर 02.35 के बजाय सायं 04.10 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 12450 लखनऊ- यशवंतपुर एक्सप्रेस वरदपुरा स्टेशन पर दोपहर सवा दो बजे के बजाय सायं 04.10 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 56505 बंगारपेट-मरीकुप्पम पैसेंजर रविवार को 4.15 बजे, 56509 मरीकुप्पम-केएसआर बेंगलूरु पैसेंजर मरीकुप्पम से सायं 5.15 बजे व बंगारपेट से 06.10 मिनट पर रवाना होगी।
ये गाडिय़ां निरस्त: गाड़ी संख्या 16522 बंगारपेट-केएसआर बेंगलूरु एक्सप्रेस और 56261 अराक्कोणम-केएसआर बेंगलूरु पैसेंजर को निरस्त कर दिया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.