scriptमकान की नींव के समान होते हैं पिता-मुनि अमोघकीर्ति | Father-Muni Amoghakirti is like the foundation of the house | Patrika News

मकान की नींव के समान होते हैं पिता-मुनि अमोघकीर्ति

locationबैंगलोरPublished: Jun 22, 2021 09:53:55 am

Submitted by:

Yogesh Sharma

धर्मसभा का आयोजन

मकान की नींव के समान होते हैं पिता-मुनि अमोघकीर्ति

मकान की नींव के समान होते हैं पिता-मुनि अमोघकीर्ति

बेंगलूरु. तुमकुरु में विराजित मुनि अमोघकीर्ति ने कहा कि मां के पेट में बच्चा पलता है और पिता के दिमाग में परिवार पलता है। पिता अपने बच्चों का वर्तमान ही नहीं भविष्य भी उज्ज्वल बनाने के लिए पुरुषार्थ करते हैं। एक पिता अपने बच्चों के लिए, अपनी पत्नी और अपने परिवार के लिए जीते हैं। पिता को अपने बच्चों के सुख में अपना सुख, बच्चों की खुशी में अपनी खुशी नजर आती है। उन्होंने कहा कि अपने पिता का सम्मान और इज्जत करें। पिता के सम्मान से ही तुम्हें समाज में सम्मान मिलेगा। घर में छत (सीलिंग और टेरेस) की तरह होते हैं पिता। जिस प्रकार छत घर में रहने वालों के लिए बरसात, धूप और हवा से बचाती है। उसी प्रकार पिता भी तुम्हें हर परेशानी और संकट से बचाते हंै। सिर्फ व्हाट्सअप पर डीपी मत लगाओ अपने दिल में पिता की डीपी लगाओ। पिता का आशीर्वाद और दुआएं जीवन में सफलता के शिखर पर पहुचाएंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो