पुलिस के अनुसार मरियम्मननहल्ली के वार्ड नंबर 5 में रहने वाले राघवेंद्र शेट्टी, पत्नी राजेश्वरी के साथ रहते थे। पहले माले पर पुत्र वेंकट प्रशांत (42), उसकी पत्नी चंद्रकला (38), पुत्र अद्विक (16) और पुत्री प्रेरणा (14) सोए हुए थे।
शुक्रवार तड़के शार्ट सर्किट के कारण घर में अचानक आग लग गई। राघवेंद्र शेट्टी और राजेश्वरी ने सहायता के लिए शोर मचाया। पहले कमरे में भीषण आग लगने और धुआं फैलने से प्रशांत, चंद्रकला, अद्विक और प्रेरणा बाहर नहीं आ सके। चारों की घटना स्थल पर पर ही मौत हो गई।
पुलिस और अग्निशमन बल ने दमकलों के साथ मौके पर पहुंच कर आग बुझाई। जांच से पता चला है कि बिजली के शार्ट सर्किट से एयर कंडीशनर फट गया और आग लगी। हगरी बोम्मनहल्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
शोभायात्रा पर पथराव, मुलबागल में तनाव
बेंगलूरु. कोलार जिले के मुलबागल में रामनवमी जुलूस से पहले शुक्रवार शाम निकाली गई शोभायात्रा के दौरान पथराव की घटना के बाद तनाव की स्थिति बन गई। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक शोभायात्रा जब जहांगीर मोहल्ला पहुंचा तो वहां दो समुदाय के लोगों के बीच तकरार हो गई। इसी दौरान कुछ शरारती तत्वों ने पत्थर फेंक दिए। इसके बाद दोनों तरफ से पथराव हुआ और एक बाइक को उपद्रवियों ने आग लगा दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। पुलिस के मुताबिक अब स्थिति नियंत्रण में हैं। पुलिस अधीक्षक डी. देवराज इलाके में कैंप कर रहे हैं।