बैंगलोरPublished: Sep 02, 2023 09:14:29 pm
Nikhil Kumar
परंपरागत तरीके से गजपयाण के साथ ही मैसूरु दशहरा महोत्सव (Mysuru Dussehra Festival) की तैयारियों की शुरुआत शुक्रवार को हो गई। जिले के हुणसूर तालुक में नागरहोले टाइगर रिजर्व (एनटीआर) के बाहरी इलाके वीरनहोसहल्ली गेट से दशहरा महोत्सव में विजयदशमी पर निकलने वाली जंबो सवारी में भाग लेने वाले नौ हाथियों का पहला दल सुबह मैसूरु के लिए खाना हुआ और शाम तक पहुंच गया।