scriptकविता प्रतियोगिता में वनमाला प्रथम | First prize in poetry competition | Patrika News

कविता प्रतियोगिता में वनमाला प्रथम

locationबैंगलोरPublished: Feb 20, 2019 01:24:44 am

तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ सभा भवन में कविता प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें पांच बहनों ने भाग लिया।

कविता प्रतियोगिता में वनमाला प्रथम

कविता प्रतियोगिता में वनमाला प्रथम

मैसूरु. तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ सभा भवन में कविता प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें पांच बहनों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में वनमाला नाहर प्रथम, सुधा नौलखा द्वितीय, कांता नौलखा व मीनाक्षी मुणोत तृतीय रहीं। इनके अलावा ललिता पितलिया को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया।

प्रतिष्ठा निमित्त सर्व वडेरों की सभा
बेंगलूरु. सीरवी समाज ट्रस्ट अतिबेले की ओर से १३ मार्च को दीवान माधवसिंह के सान्निध्य में आईमाता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, अखण्ड ज्योत एवं पाट स्थापना महोत्सव को लेकर सोमवार को अतिबेले वडेर में सभा हुई। इसमें बेंगलूरु के सभी क्षेत्रीय वडेर, ट्रस्ट मंडल, नवयुवक मंडल के सदस्यों, महिला मंडलों एवं समाज के सेवाभावी सज्जनों ने हिस्सा लिया।


आईमाता की आरती से सभा शुरू हुई। फिर पुलवामा हमले में शहीदों के प्रति दो मिनट मौन रखा गया। अध्यक्ष मूलाराम काग ने स्वागत किया। सचिव मांगीलाल राठौड़ एवं कोषाध्यक्ष वेनाराम काग ने तीन दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव की जानकारी दी। बलेपेट वडेर के सचिव ओमप्रकाश बर्फा ने सभी वडेरों से जुडक़र कार्यक्रम सफल बनाने का आह्वान किया।
आनेकल वडेर के अध्यक्ष बाबुलाल परिहार, एचएसआर लेआऊट वडेर के अध्यक्ष फाऊलाल परिहार, बलेपेट वडेर के अध्यक्ष हेमाराम पंवार, वर्तूर के अध्यक्ष चोलाराम, होसूर वडेर अध्यक्ष तिलोकराम, चंदापुरा वडेर अध्यक्ष हरीराम काग, जिगनी वडेर अध्यक्ष कानाराम बर्फा, होसूर, कनकपुरा रोड, हनुमंतनगर सहित अनेक वडेरों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

जाजम व यज्ञ के मुख्य यजमान की बोलियां भी बोली गई। इसका लाभ मूलाराम काग परिवार ने लिया।
सभा में कार्य विभाजन कर जिम्मेदारी सौंपी गई। उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राठौड़, सह सचिव किशोर आर. चोयल, सह कोषाध्यक्ष बाबुलाल सातपुरा, तेजाराम परिहार, रमेशचन्द्र गेहलोत आदि मौजूद रहे।

हावेरी और ब्याडगी स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने परीक्षण के तौर पर हावेरी स्टेशन और ब्याडगी स्टेशनों पर ट्रेनों का मंगलवार से १८ अगस्त तक के लिए ठहराव दिया है। यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस आते-जाते हावेरी स्टेशन पर एक मिनट रुकेगी। इसी तरह केएसआर बेंगलूरु-धारवाड़-केएसआर बेंगलूरु सिद्धगंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस आते-जाते एक मिनट के लिए ब्याडगी स्टेशन पर एक मिनट के लिए रुकेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो