scriptबंडीपुर में पहली बार दिखा ग्रेट हॉर्नबिल | first time Great Hornbill seen in Bandipur National Park | Patrika News

बंडीपुर में पहली बार दिखा ग्रेट हॉर्नबिल

locationबैंगलोरPublished: Feb 11, 2021 09:37:22 am

Submitted by:

Nikhil Kumar

– पक्षी गणना में 289 पक्षियों की पहचान

बंडीपुर में पहली बार दिखा ग्रेट हॉर्नबिल

– 81 स्वयंसेवकों ने वन विभाग की टीम के साथ 289 प्रकार के पक्षियों की पहचान की

मैसूरु. बंडीपुर नेशनल पार्क (Bandipur National Park) और इसके आसपास के क्षेत्रों में पांच से सात फरवरी तक चले पक्षी गणना 2020-21 के दौरान 81 स्वयंसेवकों ने वन विभाग की टीम के साथ 289 प्रकार के पक्षियों की पहचान की।

पार्क में पहली बार ग्रेट हॉर्नबिल (Great Hornbill) के भी देखे जाने की बात सामने आई है। बार हेडेड गीज, क्रेस्टेड ट्रीस्विफ्ट, नॉर्दर्न पेंटेल, स्टॉर्क बिल्ड किंगफिशर, ब्लैक कैप्ड ब्लू किंगफिशर और वेर्डिटर फ्लाईकैचर (Bar-headed geese, Crested treeswift, Northern pintail, Stork-billed kingfisher, Black-capped blue kingfisher, Verditer flycatcher) जैसे दुर्लभ पक्षियों की पहचान भी हुई है।

बंडीपुर प्रोजेक्ट निदेशक (Bandipur Project Director) एस. आर. नाटेश ने बताया कि डॉ. सलीम अली ने वर्ष 1939 में 134 पक्षियों की पहचान की थी। वर्ष 1974 मेें 225, वर्ष 1998 में 123 पक्षियों की पहचान हुई थी।

हॉर्नबिल की 55 प्रजातियां हैं। इनमें से 24 अफ्रीका में हैं। करीब 10 प्रजातियों ने भारत के जंगलों को भी अपना घर बना रखा है। इन प्रजातियों में मालाबार पाइड हॉर्नबिल, ग्रेट हॉर्नबिल, मालाबार ग्रे हॉर्नबिल और इंडियन ग्रे हॉर्नबिल है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो