scriptपांच जरूरतमंदों को कृत्रिम पैर भेंट | Five Artificial Legs to the Needed | Patrika News

पांच जरूरतमंदों को कृत्रिम पैर भेंट

locationबैंगलोरPublished: Nov 10, 2018 03:57:58 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

अध्यक्ष सुनील बाबेल ने स्वागत वक्तव्य देते हुएआचार्य तुलसी के प्रति अभिवंदना दी।

jainism

पांच जरूरतमंदों को कृत्रिम पैर भेंट

बेंगलूरु. साध्वी कनचंप्रभा ठाणा 5 के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद बेंगलूरु की ओर से आचार्य तुलसी के 105वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मारवाड़ी फेडरेशन के सहयोग से पांच जरूरतमंदों को कृत्रिम पैर भेंट किए गए।
सहयोगी गौतमचंद, रमेशचन्द, सुरेशचंद कोठारी (डेगाना, शेषाद्रीपुरम, बेंगलूरु) थे। अध्यक्ष सुनील बाबेल ने स्वागत वक्तव्य देते हुएआचार्य तुलसी के प्रति अभिवंदना दी। मंत्री ललित सेठिया ने गीतिका के माध्यम से श्रद्धामय भाव अर्पित किया।
पूर्व अध्यक्ष नवनीत मुथा ने गुरुदेव तुलसी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के आदर्शों पर विचार रखे।

विधान परिषद सदस्य लहरसिंह सिरोया, जीतो के श्रीपाल खिंवेसरा, तेरापंथ सभा अध्यक्ष मूलचंदजी नाहर, दीपचंद नाहर, अणुव्रत समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल चिप्पड़, महिला मंडल अध्यक्षा अनिता गांधी, ट्रस्ट अध्यक्ष बहादुर सेठिया, उमेश बरडिय़ा उपस्थित रहे। संयोजक रजत बैद ने आभार व्यक्त किया।

श्रीमाली ब्राह्मण समाज स्नेह मिलन कल
बेंगलूरु. राजस्थान श्रीमाली ब्राह्मण समाज बेंगलूरु का 15वां दीपावली स्नेेह मिलन रविवार को नंजुडेश्वरा भवन ट्रस्ट राम मंदिर के पीछे बीवीके अयंगर रोड पर मनाया जाएगा। सुबह 10 से 12 बजे तक स्नेह मिलन व आमसभा होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो