जेल में पड़ा छापा बरामद हुआ पांच किलो गांजा
परप्पन अग्रहार केंद्रीय जेल में मंगलवार रात पुलिस ने छापे मार कर मादक पदार्थ, मोबाइल, नकदी सहित कई प्रकार की प्रतिबंधित और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की।

बेंगलूरु. परप्पन अग्रहार केंद्रीय जेल में मंगलवार रात पुलिस ने छापे मार कर मादक पदार्थ, मोबाइल, नकदी सहित कई प्रकार की प्रतिबंधित और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की।
शहर पुलिस आयुक्त टी. सुनील कुमार और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार के नेतृत्व में ५ डीसीपी तथा ५ एसीपी के साथ ४० से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने केंद्रीय जेल पर छापा मारा। इस दौरान कैदियों के बैरकों की तलाशी ली गई और पूरे परिसर को खंगाला गया।
छापेमारी के दौरान पुलिस को जेल में कैदियों के पास से पांच किलोग्राम से ज्यादा गांजा, करीब ५० मोबाइल और ५० से ६० की संख्या में सिम कार्ड बरामद हुए। इसके अतिरिक्त नकदी सहित कुछ अन्य प्रतिबंधित सामग्री भी कैदियों के पास से मिला है।
सुनील कुमार ने संदेह जताया कि जेलकर्मियों की मिलीभगत से जेल के भीतर इस प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री पहुंच रही थी। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और जिस किसी की भी इन मामलों में संलिप्तता होगी उन पर कानूनी कार्रवाई होगी। समाचार लिखे जाने तक जेल के भीतर छापामारी जारी थी। परप्पन अग्रहार थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज