पांच साल बाद पूरा हुआ परमेश्वर का सपना
परमेश्वर को कांग्रेस का एक कद्दावर नेता माना जाता है, जिन्होंने अपना पूरा रजनीतिक जीवन कांग्रेस में ही बिताया है

बेंगलूरु. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जी. परमेश्वर अंतत: राज्य के उप मुख्यमंत्री बनने में सफल रहे। पार्टी के दलित चेहरा रहे परमेश्वर पिछली सिद्धरामय्या सरकार के दौरान भी उप मुख्यमंत्री बनने के लिए काफी प्रयासरत रहे थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी। अक्टूबर 2010 से अब तक सर्वाधिक अवधि तक प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष पद संभालने का रिकॉर्ड बनाने वाले परमेश्वर को कांग्रेस का एक कद्दावर नेता माना जाता है, जिन्होंने अपना पूरा रजनीतिक जीवन कांग्रेस में ही बिताया है।
उच्च शिक्षित और मृदुभाषी छवि के परमेश्वर ने राजनीति में आने के पहले कई अन्य क्षेत्रों में किस्मत आजमाई। एडिलेड विश्वविद्यालय के वाइट एग्रीकल्चर रिसर्च सेंटर से प्लांट फिजियोलॉजी में पीएचडी प्राप्त करने के बाद वे सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रशासनिक अधिकारी बने, जो उनके परिवार द्वारा बनाए गए संस्थानों का एक समूह है।
वर्ष 1989 में राजीव गांधी से हुई परमेश्वर की मुलाकात के बाद उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया। दिल्ली में राजीव गांधी से मिलने के बाद उन्होंने राजनीति में उतरने का निर्णय लिया। उस समय शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व ने परमेश्वर पर भरोसा जताते हुए उन्हें कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति का संयुक्त सचिव बनाया। अपने शांत स्वभाव और कुशल नेतृत्व क्षमता के कारण परमेश्वर हमेशा ही कांग्रेस नेतृत्व के प्रति वफादार भूमिका निभाते रहे।
वे 1989 में ही मधुगिरि से चुनाव जीतकर विधायक बने और 1999 में मधुगिरि में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 55,802 वोटों से हराकर एक रिकॉर्ड कायम किया। उस समय की एसएम कृष्णा सरकार में परमेश्वर को पहली बार मंत्रिमंडल में शामिल किया गया और वे उच्च शिक्षा एवं विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री बने। बाद में 2003 में उन्हें सूचना एवं प्रसारण मंत्री बनाया गया।
2008 परमेश्वर ने अपना विधानसभा क्षेत्र बदल लिया और मधुगिरि के बदले तुमकूरु के कोरटगेरे से चुनाव जीते। हालांकि 2013 में परमेश्वर को यहां से हार का सामना करना पड़ा, जबकि उस समय परमेश्वर को मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा था। परमेश्वर के राजनीतिक जीवन के लिए यह बड़ा झटका था। बाद में एमएलसी बने और लम्बे इंतजार के बाद सिद्धरामय्या मंत्रिमंडल में शामिल किए गए। कहा गया कि परमेश्वर उप मुख्यमंत्री बनना चाहते थे, लेकिन सिद्धरामय्या ने उन्हें गृह मंत्रालय का प्रभार दिया। इस बीच विधानसभा चुनाव-2018 के पूर्व कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर परमेश्वर ने मंत्री पद छोड़ दिया और पूर्ण कालिक प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पार्टी को अपनी सेवाएं देने लगे।
इस बार के विधानसभा चुनाव में कोरटगेरे से जीतकर फिर से विधानसभा पहुंचने वाले परमेश्वर ने कांग्रेस और जनता दल (ध) के मौजूदा गठबंधन पर कहा था कि यह एक कठिन समय में किया गया है, लेकिन भाजपा को राज्य की सत्ता में आने से रोकने के लिए समय की मांग थी कि दोनों दल साथ आएं। चुनाव परिणाम आने के बाद उन्होंने कहा था कि लोगों की भावनाओं को समझते हुए कांग्रेस ने जद (ध) के साथ जाने का निर्णय लिया है ताकि साम्प्रदायिक शक्तियों को सत्ता से दूर रखा जा सके।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज