scriptकोरोना से जंग: जरूरतमंदों को दी भोजन सामग्री | Food items given to the needy | Patrika News

कोरोना से जंग: जरूरतमंदों को दी भोजन सामग्री

locationबैंगलोरPublished: Apr 01, 2020 09:37:52 pm

केआरपेट तहसील में समस्त राजस्थानी समाज की ओर से 60 जरूरतमंदों परिवारों को भोजन सामग्री दी गई।

कोरोना से जंग:  जरूरतमंदों को दी भोजन सामग्री

कोरोना से जंग: जरूरतमंदों को दी भोजन सामग्री

मंड्या. केआरपेट तहसील में समस्त राजस्थानी समाज की ओर से 60 जरूरतमंदों परिवारों को भोजन सामग्री दी गई। सचिव धर्माराम सैणचा ने बताया कि इस अवसर पर पुलिस अधिकारी व समाज कल्याण अधिकारी उपस्थित थे। वितरण में उपाध्यक्ष भीमाराम पटेल, खीमाराम पटेल, लक्ष्मण देवड़ा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मंजुनाथ का सहयोग रहा है।
नीडघटा ग्रामीणों के सहयोग से बुधवार को मददूर तहसील में झुग्गियों में रहने वाले लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए। जय कर्नाटक संगठन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विकलचेतना संस्था की ओर से मंड्या में जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरण किए गए। मद्दूर तहसील के विधायक डी.सी.तमन्ना गौड़ा की अध्यक्षता में 23 वार्ड में लॉकडाउन तक भोजन सामग्री वितरण कार्य शुरू हुआ।
मद्दूर तहसील निवासी बेबीकंठाचार्य महिला ने अपने हाथों से मास्क बनाकर बुधवार को लोगों और सब्जी बाजार के व्यापारियों को बांटे। बागवानी मंत्री नारायण गौड़ा ने मद्दूर तहसील के सरकारी अस्पताल जाकर निरक्षण कर संबंधित अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस रोकथाम पर बैठक रखी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो