scriptलगातार तीसरे दिन 500 से ज्यादा संक्रमित, जांच में भी वृद्धि | for the third day karnataka registered more than 500 new covid cases | Patrika News

लगातार तीसरे दिन 500 से ज्यादा संक्रमित, जांच में भी वृद्धि

locationबैंगलोरPublished: Mar 01, 2021 02:12:22 am

Submitted by:

Nikhil Kumar

– कोरोना से जंग

corona_update_with_logo.jpg

बेंगलूरु. कर्नाटक में कोरोना के नए मामलों में वृद्धि का सिलसिला रविवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। नए संक्रमितों की संख्या 500 से ज्यादा होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर से नमूनों की जांच भी बढ़ा दी है। मामलों में कमी के साथ ही नमूनों की जांच भी 50 हजार से कम हो गई थी। लेकिन, रविवार को 84 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच हुई।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में कोविड के 521 नए मामले सामने आए जबकि 350 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की तादाद 9,51,251 पहुंच गई है। हालांकि, इनमें से 9,33,097 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 5804 मरीजों का उपचार जारी है जिनमें से 121 मरीज आइसीयू में हैं। राज्य में कोविड से कुल 12,331 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से पांच मौतों की पुष्टि रविवार को हुई। पांचों मृतक बेंगलूरु से हैं। स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में बीते एक दिन में 3,763 रैपिड एंटीजन और 80,251 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 84,014 नए नमूने जांचे।

521 मरीजों में से 312 मरीज बेंगलूरु शहरी जिले में मिले हैं। अब तक संक्रमित 4,05,637 मरीजों में से 3,97,161 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। बेंगलूरु में कोविड से कुल 4,479 मरीजों की मौत हुई है। 3,996 मरीज उपचाराधीन हैं। बागलकोट, हावेरी, कोप्पल और रामनगर जिले में एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो