scriptपूर्व मुख्यमंत्री ने किया लॉकडाउन का समर्थन | Former chief minister supported the lockdown | Patrika News
बैंगलोर

पूर्व मुख्यमंत्री ने किया लॉकडाउन का समर्थन

बेंगलूरु शहरी व ग्रामीण जिले में 14 जुलाई से लॉकडाउन

बैंगलोरJul 12, 2020 / 06:19 pm

Santosh kumar Pandey

road.jpg
बेंगलूरु. पूर्व मुख्यमंत्री व जेडी-एस के नेता एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक में १४ जुलाई से एक सप्ताह के लिए लागू होने वाले लॉकडाउन का समर्थन किया है। कुमारस्वामी ने कहा कि जिन जिलों में कोरोना वायरस के मामले ज्यादा हैं वहां भी पूर्ण लॉकडाउन किया जाना चाहिए।
बता दें कि शनिवार को राज्य में एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 2,798 मामले सामने आए और 70 लोगों की मौत हो गई थी।

मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा ने लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कहा कि चूंकि राज्य में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में विशेषज्ञों की सलाह पर अमल करते हुए सरकार ने बेंगलूरु शहरी व ग्रामीण जिले में 14 जुलाई की शाम आठ बजे से 22 जुलाई की सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन का निर्णय लिया है।
बेंगलूरु में कुल एक्टिव मामले 12,793
बेंगलूरु में मरीजों की संख्या बढऩे के साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या बढक़र 12,793 हो गई है। बेंगलूरु में अभी तक 16,862 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3839 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। जबकि 229 की मौत हो चुकी है।
राज्य में कहां कितने संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि शनिवार को बेंगलूरु शहरी जिले में 1533, दक्षिण कन्नड़ जिले में 186, उडुपी जिले में 90, मैसूरु जिले में 83, तुमकुरू में 78, धारवाड़ जिले में 77, यादगिरी में 74, दावणगेरे में 72,कलबुर्गी जिले में 65, बल्लारी में 65, बीदर जिले में 63 नए मामले सामने आए हैं।
इसी तरह विजयपुर में 48, उत्तर कन्नड़ जिले में 40, गदग में 40, बागलकोट में 37, हासन में 34, रामनगर जिले में 30, शिवमोग्गा में 26, मंड्या में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

Home / Bangalore / पूर्व मुख्यमंत्री ने किया लॉकडाउन का समर्थन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो