scriptपूर्व मंत्री जीटी देवगौडा कोरोना पॉजिटिव | Former minister GT Deve Gowda Corona positive | Patrika News
बैंगलोर

पूर्व मंत्री जीटी देवगौडा कोरोना पॉजिटिव

घर में ही कराएंगे इलाज

बैंगलोरAug 05, 2020 / 04:54 pm

Santosh kumar Pandey

gt_devegowda_1_1.jpg
बेंगलूरु. राज्य में नेताओं के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को जेडी-एस नेता व पूर्व मंत्री जीटी देवगौडा में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।

ट्विटर पर इसकी पुष्टि करते हुए देवगौड़ा ने कहा है कि वे घर में ही पृथकवास में रहकर इलाज करवाएंगे। उन्होंने उनके संपर्क में आए लोगों से जांच करवाने की अपील की है।
बता दें कि मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिध्दरामय्या संक्रमित पाए गए थे।

बता दें कि राज्य में मंगलवार को 6,777 मरीजों ने कोरोना को मात दी वहीं 6,359 नए मामले भी सामने आए। लगातार तीसरे दिन डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा हुआ।
रविवार को राज्य में 4,077 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे थे वहीं सोमवार को यह संख्या 4,776 थी। मंगलवार को स्वस्थ होकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या 6,777 हो गई।
वहीं राजधानी बेंगलूरु में कोरोना के2035 नए संक्रमित मिले हैं। राज्य में कोरोना के 73,846 एक्टिव मामले हैं।
110 मरीजों की मौत

राज्य में मंगलवार को कुल 110 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई इनमें से 30 की मौत बेंगलूरु में हुई है।

बेंगलूरु में कुल एक्टिव मामले 34,021
बेंगलूरु शहरी जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 34,021 हो गई। जिले में मंगलवार को 4274 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 1134 लोगों की मौत हो चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो