script150 से अधिक सीसीटीवी खंगाले, तीन माह तक लगातार किया प्रयास तब गिरफ्तार हुए चार लुटेरे | Four robbers arrested after repeated efforts for three month | Patrika News

150 से अधिक सीसीटीवी खंगाले, तीन माह तक लगातार किया प्रयास तब गिरफ्तार हुए चार लुटेरे

locationबैंगलोरPublished: Apr 18, 2021 04:25:58 pm

चामराजपेट में हुई थी वारदात

नकली शराब बनाकर कई गांवों के लोगों को अधिक कीमत में बेचता था
बेंगलूरु. भारती नगर पुलिस ने चार लुटेरों के गिरोह को गिरफ्तार कर चार लाख रुपए और दो मोटर साइकिल जब्त की हैं। लुटेरों के नाम जीवनपल्ली के अफसर पाशा (34), सैयज तौसीफ (32), के.जी.हल्ली के मोहम्मद अली (30) और मोहम्मद अजहरउल्ला (30) हैं।
पुलिस के अनुसार देवरजीवनहल्ली निवासी मुनीर दुकानों से रुपए संग्रहित कर अपने भाई के निवास चामराजपेट पहुंचाता था। वह 7 जनवरी को 16.60 लाख रुपए संग्रहित कर ऑटो में डी.जेे.हल्ली से चामराजपेट जा रहा था। आरोपियों ने काकबर्न रोड पर उसका ऑटो रोका। उन्होंने ऑटो चालक और मुनीर की आंखों में पेपर स्प्रे छिडक़ा और रुपए छीन कर भाग गए। मुनीर ने भारती नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और गत तीन माह तक लगातार प्रयास के बाद लुटेरों को गिरफ्तार किया। अफसर पाशा को पता था कि मुनीर हर दिन दुकानों से नकद राशि संग्रहित करता है। उसने तीन साथियों की सहायता से योजना बनाकर रुपए लूटे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो