चार ट्रेनें एक अगस्त तक रद्द
बैंगलोरPublished: Jul 30, 2023 05:55:23 pm
एक दर्जन आंशिक रद्द


चार ट्रेनें एक अगस्त तक रद्द
बेेंगलूरु. हुब्बल्ली रेल मंडल के ब्रैगेंजा घाट खंड में कैसल रॉक और करंजोल स्टेशनों के बीच भूस्खलन के कारण गोवा और कर्नाटक रेल सेवाओं का परिचालन प्रभावित हो रहा है। रेलवे ने चार ट्रेनें एक अगस्त तक पूरी तरह रद्द की है जबकि एक दर्जन ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।