एप के जरिए धोखाधड़ी, तीन आरोपी गिरफ्तार
35 लैपटॉप, 200 मोबाइल फोन बरामद

बेंगलूरु. शहर अपराध जांच शाखा पुलिस ने उपभोक्ताओं को विभिन्न एप के जरिए ऋण दिलाकर उनसे अधिक ब्याज वसूलने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार इस मामले में होसागुडदहल्ली शामण्णा गार्डन निवासी सैयद अहमद (33), बीटीएम ले आउट निवासी सैयद इरफान (26) तथा रामगोंडनहल्ली निवासी सेनापति (25) इन तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान इन तीनों ने पुलिस को बताया है कि वे चीनी मूल की एक कंपनी के लिए कार्य करते थे।
कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से 35 लैपटॉप, 200 मोबाइल फोन, विभिन्न बैंकों के 8 चैक बुक, विभिन्न कंपनियों के रबर स्टैंप बरामद किए गए ैहैं।
ऑनलाइन पर ऋण उपलब्ध कराने के बाद उपभोक्ता से अधिक ब्याज के साथ विभिन्न सेवा शुल्क के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायतों के चलते पुलिस ने कोरमंगला के छठे ब्लॉक में स्थित कई कंपनियों के कार्यालय पर छापा मारा था। पुलिस के मुताबिक यह सभी कंपनियां चीनी मूल की हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज