बैंगलोर

अजा-जजा विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण: कारजोल

उपमुख्यमंत्री व समाज कल्याण मंत्री गोविन्द कारजोल ने कहा कि अगले साल से अजा- जजा वर्ग के 5 हजार विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जिाएगा।

बैंगलोरOct 23, 2019 / 09:39 pm

Surendra Rajpurohit

अजा-जजा विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण: कारजोल

परीक्षा पूर्व काउंसलिंग
बेंगलूरु

उपमुख्यमंत्री व समाज कल्याण मंत्री गोविन्द कारजोल ने बुधवार को यहां आम्बेडकर भवन में परीक्षा पूर्व काउंसलिंग को लान्च करने के अवसर पर कहा कि आईएएस, आईपीएस तता केएएससहित विभिन्न प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा अजा- जजा समुदायों के विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

इसके लिए कुल 53,133 लोगों ने आवेदन किए जिनमें से अजा वर्ग के 3373 तथा जजा वर्ग के 966 जनों का परीक्षा प्रशिक्षण देने के लिए चयन किया गया है और इनमें विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के लिए चयनित 9 जने शामिल हैं। इन युवाओं को प्रबुद्ध योजना के तहत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 58 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं और धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के लिए चयनितों को लक्ष्य हासिल करना होगा और इस तरह अपने माता- पिता, सरकार तताशिक्षण संस्थाओं का नाम रोशन करना होगा।

इन विद्यार्थियों को चेन्नई,हैदराबाद, दिल्ली, मुंबईसहित देश के विभिन्न स्थानों पर स्थित प्रशिक्षण केन्द्रों के लिए चुनने के लिए विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था की गई।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.