script

भैरव धाम में हुआ पूर्णिमा मेले का आयोजन

locationबैंगलोरPublished: Nov 12, 2019 06:51:17 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

बही भक्ति व संगीत की बयार

भैरव धाम में हुआ पूर्णिमा मेले का आयोजन

भैरव धाम में हुआ पूर्णिमा मेले का आयोजन

बेंगलूरु. दक्षिण नाकोड़ा तीर्थ संकट मोचन पाश्र्व भैरव धाम अरसीकेरे में आयोजत 52वीं पूर्णिमा पर पाश्र्व भैरव अनुष्ठान का आयोजन किया गया। बेंगलूरु के संकट मोचन पाश्र्व भैरव भक्त मंडल कार्तिक पूर्णिमा के लाभार्थी रहे। सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। पाश्र्व इकतीसा, गुरु चालीसा एवं भैरव चालीसा का भावसिद्ध अनुष्ठान मन्दिर परिसर में हुआ। पाश्र्व भैरव महा पूजन विधिकारक हासन के अजयगुरु ने मंत्रोच्चार से पढ़ाया। अनुष्ठान के दौरान भैरव को 108 श्रीफल, छप्पनभोग, पंचमेवा, पुष्प अर्पण एवं तेल चढ़ाया गया। बेंगलूरु, तुमकुर, टिपटूर, कडुर, बिरूर, तरिकेरे, भद्रावती, मैसूरु, चन्नरायपट्टणा, शिकारीपुर सहित अनेक क्षेत्रों से आए भक्तों ने सेवापूजा किया। ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक कुमार सुराना ने अनुष्ठान मे उपस्थित सभी भक्तों का स्वागत कर लाभार्र्थियों का बहुमान किया। पूजन एवं शाम भक्ति मे बेंगलूरु के संगीतकार ललित बर्मन एंड पार्टी ने स्वर लहरियों से संपूर्ण तीर्थ परिसर गुंजायमान कर दिया। इस कार्यक्रम में कर्नाटक सहित अनेक प्रदेशों से श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

ट्रेंडिंग वीडियो