सिद्धाचल धाम में पूर्णिमा मेला यात्रा
सिद्धचक्र महापूजन हुआ

बेंगलूरु. आचार्य चंद्रयश सूरीश्वर की निश्रा में सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा यात्रा, जय तलेटी मंदिर का ध्वजारोहण एवं सिद्धचक्र महापूजन का आयोजन हुआ। सुबह शुभ मुहूर्त में पालिताणा के पवित्र पाषणों से निर्मित जय तलेटी मंदिर में जय आदिनाथ का ध्वजारोहण हुआ। इसके बाद गाजे बाजे से दक्षिण गिरिराज की यात्रा शुरू हुई जो मुख्य दादा की टूंक पहुंची। जहां पर परमात्मा ऋषभ देव पर औषधि पूर्वक महाभिषेक हुआ। कार्तिक पूर्णिमा यात्रा की महत्ता बताते आचार्य ने कहा आज के दिन गिरिराज पर 10 करोड़ मुनि मोक्ष में पधारे। आज हमारा सौभाग्य है कि हमारे समक्ष दक्षिण गिरिराज है। हम उस गिरिराज पर नहीं जा सकते तो भाव गिरिराज की यात्रा तो कर सकते हंै जिसका पुण्य होगा वही इस गिरिराज की महत्ता समझ पाएगा। मेले का लाभ धर्मीचंद, ज्ञानचंद वेदमूथा, मनुभाई मूथा यहलंका वालों ने लिया। जय तलेटी की मुख्य ध्वजा का लाभ रमेशकुमार छत्रगोता परिवार एवं आजु बाजू देवकुलिका की ध्वजा रमणभाई संघवी दावणगेरे, कृष्णा, अमीचंद चित्रदुर्गा परिवार ने लिया। विधिविधान राजूभाई यहलंका एवं संगीत अनिल-मुकेश पार्टी ने पेश किया।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज