scriptकर्नाटक में गौहत्या रोकने के लिए सभी जिलों में खुलेगी गौशाला | Gaushala will open in all districts to stop cow slaughter in Karnataka | Patrika News

कर्नाटक में गौहत्या रोकने के लिए सभी जिलों में खुलेगी गौशाला

locationबैंगलोरPublished: Mar 08, 2021 05:53:22 pm

Karnataka Budget: वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश

cm_budget_07.jpg
बेंगलूरु. विधानसभा में सोमवार को वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट (Karnataka Budget 2021) पेश करते हुए मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा (Karnataka Chief Minister B.S. Yediyurappa) ने घोषणा की है कि राज्य के सभी जिलों में गौशाला खोली जाएगी।
मुख्यमंत्री ने 2,46, 207 करोड़ रुपए का बजट पेश करते हुए राजधानी बेंगलूरु के लिए 7,795 करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की है। बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका की ओर से संचालित स्कूलों के विकास के लिए 33 करोड़ रुपए आवंटित करने की घोषणा की। विपक्षी दल के नेता सिद्धरामैया ने कांग्रेस विधायको के साथ कुछ मिनटों के विरोध के बाद बजट का बहिष्कार किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो