scriptएनजीओ के सहयोग से प्रवासी बच्चों को बांटे उपहार | Gift distributed to migrant children in collaboration with NGO | Patrika News

एनजीओ के सहयोग से प्रवासी बच्चों को बांटे उपहार

locationबैंगलोरPublished: May 25, 2020 07:16:02 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

प्रवासी बच्चे जा रहे अपने गांव

एनजीओ के सहयोग से प्रवासी बच्चों को बांटे उपहार

एनजीओ के सहयोग से प्रवासी बच्चों को बांटे उपहार

बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे की पहल पर एमएनएनआइटी इलाहाबाद एलुमनी रैपॉर्ट एंड ग्रांट फाउंडेशन (मार्ग) ने सोमवार को बिहार के लिए रवाना हुई पांच श्रमिक ट्रेनों पर ‘मुस्कान वापस रखो’ कार्यक्रम को प्रायोजित किया। इस अवसर पर बेंगलूरु मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार वर्मा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोशन भी उपस्थित थे। एमएएआरजी (मार्गं) का प्रतिनिधित्व संदीप कुमार, एस.आर. महतो और रवि गर्ग ने किया। बेंगलूरु कैंट रेलवे स्टेशन पर इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले छोटे बच्चों को चन्नापटनणा के खिलौने वितरित किए गए।
एमएएआरजी एक एनजीओ है जो पूर्व छात्र द्वारा गठित किया गया है। एमएएआरजी का उद्देश्य समाज के वंचितों और गरीब वर्गों को शिक्षा, चिकित्सा देखभाल और राहत प्रदान करना है। मार्ग के योगदान की कोरोना योद्धाओं और देश के विभिन्न शहरों में सख्त जरूरत है। इसने पुलिस और चिकित्सा पेशेवरों को सुरक्षा गियर, पीपीई किट, फेस शील्ड, दस्ताने आदि प्रदान किए हैं। इसने देश भर के हजारों प्रवासियों को दूध और भोजन भी उपलब्ध कराया है।
एनजीओ के सहयोग से प्रवासी बच्चों को बांटे उपहार
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो