scriptसड़क सुरक्षा को दें प्राथमिकता दें-लता | Give priority to road safety-creeper | Patrika News

सड़क सुरक्षा को दें प्राथमिकता दें-लता

locationबैंगलोरPublished: Oct 15, 2019 07:41:05 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

परिवहन अधिकारियों के साथ बैठक

सड़क सुरक्षा को दें प्राथमिकता दें-लता

सड़क सुरक्षा को दें प्राथमिकता दें-लता

चिकबल्लापुर. जिला कलक्टर लता ने मंगलवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों और जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कहा कि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों को प्राथमिकता देने की जरूरत है। बढ़ते यातायात के मद्देनजर, अधिकारियों को सड़कों को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक उपाय करने चाहिए। राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जिले में चिन्हित ब्लॉक स्टॉप पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए जाने चाहिए। साथ ही स्कूल-कॉलेज के बच्चों, आम जनता और श्रमिकों को मालवाहक वाहनों में यात्रा नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे वाहन में सवारियां पाए जाने पर चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। राष्ट्रीय राजमार्गों के चौराहे पर स्थाई बैरिकेड बनाए जाने चाहिए और राजमार्गों पर दुर्घटना के समय तत्काल एम्बुलेंस सेवाएं प्रदान की जानी चाहिए। नगरपालिका और नगर निगम के अधिकारियों को अपने अधिकार क्षेत्र के भीतर सड़क किनारे रोशनी और सिग्नल लाइट की जांच करने और शहर में सभी बाधाओं को बंद करने के लिए कदम उठाना चाहिए। केएसआरटीसी राष्ट्रीय राजमार्गों और जिले की प्रमुख सड़कों पर अनिवार्य बसों के निर्माण के लिए संभागीय नियामकों की सलाह से काम शुरू करना चाहिए। सड़क के किनारों और संकेतों पर सीसीटी लगाए गए। उन्होंने कहा कि बागेपल्ली, शिडलघट्टा और गोरीबिदनूर तालुका में एक निजी बस स्टैंड के निर्माण के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि देरी से चल रहा गोरीबदनूर-चिकबल्लापुर राष्ट्रीय राजमार्ग-234 का काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बागवानी विभाग द्वारा सड़क के किनारे पौधे लगाए जाने चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो