scriptकिसी भी कार्य के लिए लक्ष्य जरूरी | Goals are essential for any task | Patrika News

किसी भी कार्य के लिए लक्ष्य जरूरी

locationबैंगलोरPublished: Jul 27, 2021 07:47:32 am

Submitted by:

Yogesh Sharma

व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन

किसी भी कार्य के लिए लक्ष्य जरूरी

किसी भी कार्य के लिए लक्ष्य जरूरी

बेंगलूरु. तेयुप राजराजेश्वरी नगर की ओर से स्थानीय तेरापंथ भवन में साध्वी कंचनप्रभा के सान्निध्य में व्यक्तित्व विकास कार्यशाला “मिलकर कदम बढ़ाएं” का आयोजन किया गया। निष्ठा पत्र का वाचन अभातेयुप के कोषाध्यक्ष दिनेश पोकरणा ने किया। कार्यशाला के शीर्षक गीत “मिलकर कदम बढ़ाएं” की प्रस्तुति मनीष पगारिया ने दी। तेयुप अध्यक्ष सुशील भंसाली ने स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अभातेयुप कोषाध्यक्ष दिनेश पोकरणा ने कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए लक्ष्य निर्धारण आवश्यक है। साध्वी कंचनप्रभा ने कहा युवकों की जाग्रति, संगठन और अनुशासन अनुकरणीय है। साध्वी मंजुरेखा ने कहा गुरुदेव तुलसी ने सीढिय़ां दी और आप जिस शीघ्रता से आरोहण कर रहे हैं वह वर्तमान युग की आवश्यकता है। कार्यशाला के मुख्य वक्ता अभातेयुप के कार्यसमिति सदस्य पवन मांडोत ने कहा कि युवा अपने जीवन में लगन, मेहनत एवं लक्ष्य से सफलता के शिखर छू सकता है। तेयुप विजयनगर के अध्यक्ष अमित दक ने भी विचार रखे। कार्यशाला में अभातेयुप के तेरापंथ टाइम्स के कार्यकारी संपादक दिनेश मरोठी, डॉ. आलोक छाजेड़, संजय बैद, तेयुप राजराजेश्वरी नगर के निवर्तमान अध्यक्ष नरेश बांठिया, पूर्व अध्यक्ष गुलाब बांठिया,परामर्शक राजेश भंसाली, राजेश छाजेड़, विकास दुगड़ उपस्थित रहे। संचालन परिषद कोषाध्यक्ष देवेन्द्र नाहटा ने किया। आभार सहमंत्री बरुण पटावरी ने जताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो