scriptकेएएस अधिकारी के घर से मिले भारी मात्रा में सोने के गहने | Gold ornaments found from KAS officer's house | Patrika News

केएएस अधिकारी के घर से मिले भारी मात्रा में सोने के गहने

locationबैंगलोरPublished: Nov 07, 2020 01:28:47 pm

आवास सहित कई जगहोंं पर एसीबी (Anti-corruption Bureau) का छापा

raid

,

बेंगलूरु. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के अधिकारियों ने शनिवार को कर्नाटक प्रशासनिक सेवा (Karnataka Administrative Officer) के अधिकारी सुधा के आवास सहित छह स्थानों पर छापा मारा। समन्वित छापे में भारी मात्रा में सोने के गहने मिले हैं।
एसीबी अधिकारियों के अनुसार एक व्यक्ति ने अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उनके पास आय के ज्ञात स्रोत से अधिक धन है।

शिकायत के आधार पर एसीबी ने जांच शुरू की और विभिन्न स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने शहर में येलहंका में कोडेगहल्ली स्थित उनके फ्लैट पर छापा मारने के साथ ही बेंगलूरु, मैसूरु, उडुपी में उनके परिचितों के निवास स्थान पर छापा मारा। छापे की यह कार्रवाई शांतिनगर में उनके कार्यालय पर भी की गई।
एसीबी के सूत्रों ने बताया कि जमीन, बॉन्ड, शेयर आदि में किए गए निवेश के बारे में जांच की जा रही है।

बताया जाता है कि सुधा वर्तमान में सूचना और जैव-प्रौद्योगिकी विभाग में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
इसके पहले उन्होंने बेंगलोर विकास प्राधिकरण के भूमि अधिग्रहण अधिकारी के रूप में काम किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो