scriptगोलेछा रॉयल्स बने चैम्पियन | golecha royals became champion | Patrika News

गोलेछा रॉयल्स बने चैम्पियन

locationबैंगलोरPublished: Jan 14, 2019 08:32:42 pm

रेलवे के मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में गोलेछा रॉयल्स ने मरुधरा मास्टर्स को हरा कर मरुधरा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली। आयोजकों की ओर से विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई।

bangalore news

गोलेछा रॉयल्स बने चैम्पियन

आदर्श भंडारी मैन ऑफ द सीरिज
राहुल गोलेछा मैन ऑफ द मैच
बेंगलूरु. रेलवे के मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में गोलेछा रॉयल्स ने मरुधरा मास्टर्स को हरा कर मरुधरा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली। आयोजकों की ओर से विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए आदर्श भंडारी को मैन ऑफ द सीरिज तथा फाइनल मैच में ३८ रन बनाने और दो विकेट लेने पर राहुल गोलेछा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। फाइनल मुकाबला दोपहर दो बजे ओकलीपुरम स्थित रेलवे मैदान पर हुआ। पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी गोलेछा रॉयल्स ने ६ विकेट खोकर १३८ रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मरुधरा मास्टर्स की पूरी टीम ११८ रन पर आउट हो गई। गोलेछा रॉयल्स को २० रन से विजेता घोषित किया गया। मरुधरा रॉयल्स के किरण सालेचा ने सर्वाधिक ४८ रन बनाए। इससे पूर्व सेमीफाइनल मैच हुए। पहले सेमीफाइनल में गोलेछा रॉयल्स ने केसरिया लॉयन को पराजित किया। दूसरे सेमीफाइनल में मरुधरा मास्टर्स ने तलेसरा राइडर्स को हराया।
प्रतियोगिता के मुख्य सहयोगी लूणी निवासी भैरुलाल, आयुष कुमार ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर मरुधरा संघ के अध्यक्ष छगनमल लूणावत व सचिव अशोक कुमार चोपड़ा ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। विमल जैन ने बताया कि प्रतियोगिता ३० दिसम्बर को शुरू हुई थी। प्रतियोगिता के सभी मैच लीग आधार पर खेले गए। प्रतियोगिता में आठ टीमों ने
भाग लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो