script

सरकार की हालत उस नौका के समान जिसका कोई नाविक नहीं हो : दिनेश

locationबैंगलोरPublished: Aug 08, 2020 03:38:03 pm

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने साधा निशाना

dinesh_gundu_rao.jpg
बेंगलूरु. गत वर्ष राज्य के मलनाडु, तटीय कर्नाटक तथा उत्तर कर्नाटक के कई जिलों में बाढ़ के कारण भारी नुकसान हुआ था। लेकिन राज्य सरकार ने इससे कोई सबक नहीं लेते हुए प्राकृतिक आपदाओं के साथ निपटने की कोई तैयारी नहीं करने के कारण यहां के लोगों को राहत पहुंचाना आसान नहीं हो रहा है।
यह सरकार नाविक के बगैर नौका साबित हो रही है। कांग्रेस नेता दिनेश गुंडुराव ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार इस प्राकृतिक आपदा का सामना करने में विफल रही है। जबकि राज्य सरकार के पास ऐसे हालात से निपटने की तैयारियों के लिए पर्याप्त समय था।
तैयारियां ही नहीं किए जाने के कारण अब यहां हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। राज्य सरकार की इस लापरवाही की कीमत राज्य की जनता को चुकानी पड़ रही है। कोडग़ु तथा उत्तर कर्नाटक के जिलों में जानमाल का भारी नुकसान हो रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद ही राज्य के कई जिलों के प्रभारी मंत्रियों ने अभी इन क्षेत्रों का दौरा शुरू किया है। कोरोना महामारी के संक्रमण को नियंत्रित करने में विफल रही इस सरकार की अक्षमता को प्राकृतिक आपदाओं ने फिर एक बार उजागर किया है। यह सरकार दिशाहीन तथा नेतृत्वहीन साबित हो रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो