scriptसरकार को कोरोना नहीं, राजस्व की चिंता: जद-एस | Government not worried about corona: JD-S | Patrika News

सरकार को कोरोना नहीं, राजस्व की चिंता: जद-एस

locationबैंगलोरPublished: May 10, 2021 03:26:28 pm

लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों पर उठाए सवाल

shivaji_nagar_02.jpg
बेंगलूरु. राज्य सरकार ने कथित लॉकडाउन को लेकर जो दिशा निर्देश जारी किए हैं, उससे स्पष्ट है कि सरकार को लोगों की नहीं बल्कि राजस्व की चिंता अधिक है। जनता दल एस के प्रदेश अध्यक्ष एचके कुमारस्वामी ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तरह कड़ा लॉकडाउन लगने की अपेक्षा थी। लगता है राज्य सरकार ने अधूरे मन से अधूरा लॉकडाउन लगाया है।

सरकार हर क्षेत्र में विफल

ऑक्सीजन युक्त बिस्तर हो या रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराना हो, सरकार हर क्षेत्र में विफल रही है। स्थिति से निपटने की कोई योजना नहीं होने के कारण राज्य में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है। विपक्ष की किसी भी सलाह को सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है।
रविवार को 490 मरीजों की मौत

मालूम हो कि कर्नाटक में रविवार को 31796 कोरोना संक्रमित कोरोना को मात देकर घर पहुंचे। रविवार को रिकवरी दर बढक़र 69.84 प्रतिशत हो गई। हालांकि कोविड संक्रमितों की संख्या में कमी नहीं आई है। चौबीस घंटे में 47,930 नए लोग संक्रमित हुए हैं। राज्य में पॉजिटिविटी दर 32.71 फीसदी रही। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को 490 मरीजों की मौत हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो