‘बेंगलूरु टेक समिट2022’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आइटीबीटी उद्योग को हर संभव मदद प्रदान करेगी। बेंगलूरु टेक समिट अपनी रजत जयंती मना रहा है। कार्यक्रम में 100 से अधिक आइटीबीटी कंपनियों के प्रमुख, स्टार्टअप कंपनियों के प्रमुख और सीइओ ने भाग लिया। बोमई ने कहा भारत पश्चिमी देशों से अलग है। भारत की अपनी सामाजिक संरचना है। भूख और प्रगति के लिए आतुरता मनुष्य की स्वाभाविक प्रवृत्ति है। देश में सभी औद्योगिक क्षेत्रों के विकास की जबरदस्त रुचि है और यह राज्य के विकास का पूरक है
उन्होंने कहा कि बेंगलूरु को दुनिया में नंबर एक सिलिकॉन सिटी के रूप में विकसित करने के लिए एक साथ काम करने की जरूरत है। हर क्षेत्र का विकास एक चुनौती है और सरकार के लिए अवसर प्रदान करता है। इस दौरान विभिन्न कंपनियों के सीइओ ने नीतिगत बदलावों, नियमों के सरलीकरण और कुशल मानव संसाधन की आवश्यकता से मुयमंत्री को अवगत कराया। बोमई ने कहा कि इन पहलुओं पर अपने तरीके से काम करना शुरू कर दिया है।
टेक समिट 16 नवंबर से, तैयारियां शुरू
एशिया के प्रमुख प्रौद्योगिकी समेलन ‘बेंगलुरु टेक समिट 2022’ का आयोजन 16 से 18 नवंबर तक किया जाएगा। आइटीबीटी मंत्री आर.अश्वथनारायण ने कहा कि यह सिल्वर जुबली संस्करण होगा, जिसका आयोजन पैलेस ग्राउंड में किया जाएगा। तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। इसे सफल बनाने के लिए अमरीका, इंग्लैंड, जापान और अन्य देशों में पूरक कार्यक्रम होंगे। राज्य ने भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में 1.5 ट्रिलियन डॉलर का योगदान देने का लक्ष्य रखा है। इस दिशा में यह आयोजन महत्वपूर्ण होगा।
बेंगलूरु के बुनियादी विकास पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि एचएसआर लेआउट, कोरमंगला और इंदिरानगर में बड़ी संया में आइटीबीटी कंपनियां है। ये क्षेत्र टेक्नोलॉजी हब के रूप में विकसित हुए हैं। लेकिन वे नियोजित लेआउट नहीं हैं। सरकार ने आइटीबीटी अनुसंधान और स्टार्टअप क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए बेंगलूरु में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने का फैसला किया है। इसके लिए बजट में 8 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। मानसून के तुरंत बाद सड़कों को ठीक करने का काम शुरू किया जाएगा। मेट्रो तीसरे चरण, बेंगलूरु उपनगरीय रेल, पेरिफेरल रिंग रोड और एसटीआरआर के काम भी शुरू किए जाएंगे। तूमकुरु, हुब्बल्ली, मैसूरु और अन्य शहरों को में भी बुनियादी ढांचा तैयार किया जा रहा है ताकि पूरे राज्य में कंपनियों का उचित प्रसार हो सके।