scriptसरकारी स्कूल के शिक्षक की हत्या, महिला समेत चार गिरफ्तार | Government school teacher killed, four including woman arrested | Patrika News

सरकारी स्कूल के शिक्षक की हत्या, महिला समेत चार गिरफ्तार

locationबैंगलोरPublished: Nov 09, 2018 08:13:41 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

हत्या कर शव बेंगलूरु-मेंगलूरु के राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर एक गांव बिदनागेरे के पास जंगल में फेंका था।

jainism

सरकारी स्कूल के शिक्षक की हत्या, महिला समेत चार गिरफ्तार

बेंगलूरु. तुमकूर जिले कुणिगल पुलिस ने एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की हत्या के आरोप में एक महिला समेत तीन सुपारी किल्लर और एक होटल के मालिक को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों की पहचान रायचूर स्थित होटल के मालिक बसवना गौड़ा (45), राजाजी नगर की तेजेश्वरी (38), अंजना नगर के प्रकाश कुमार (35)और कामाक्षीपाल्या के अशोक (30) के तौर पर की गई है।
आरोपियों ने गत सप्ताह एक कार में रायचूर के सरकारी स्कूल के शिक्षक सुधींद्र मुतालिक (42) की हत्या कर शव बेंगलूरु-मेंगलूरु के राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर एक गांव बिदनागेरे के पास जंगल में फेंका था।
पुलिस की नाकाबन्दी देख कर सभी आरोपी कार में तेज गति में फरार हो गए थे। पुलिस ने कार का नंबर हासिल किया और उसकी सहायता से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को जांच से पता चला है कि सुधींद्र मुतालिक की पत्नी अंबिका और बसवन गौड़ा के बीच संबंध थे। इसे लेकर सुधींद्र ने पत्नी की कई बार पिटाई की थी।
अंबिका और बसवना गौड़ा ने सुधींद्र की हत्या की योजना बनाई। उसने तेजेश्वरी, प्रकाश कुमार और अशोक को पांच लाख रुपए की सुपारी दी थी।

चारों ने सुधींद्र का अपहरण कर रायचूर के पास गला रेत कर हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया था। अंबिका फरार है और पुलिस उसे तलाश कर रही है।
तेजेश्वरी एक साप्ताहिक अखबार की पत्रकार है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी रायचूर पुलिस को दी गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो