
महाराष्ट्र पर पानी छोडऩे का दबाव बनाएं राज्यपाल: सीएम
बेंगलूरु. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार को राज्यपाल वजूभाई वाळा के साथ मुलाकात के दौरान उनसे महाराष्ट्र पर कोयना बांध से बेलगावी जिले की तहसीलों को पेयजल आपूर्ति के लिए पानी छोडऩे का दबाव बनाने की अपील की है।
मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को राज्य सरकार और महाराष्ट्र सरकार के साथ हुई बातचीत का ब्यौरा सौंपते हुए कहा कि कोयना बांध से पानी छोडऩे से ही यहां की पेयजल आपूर्ति की समस्या का समाधान संभव है।
उल्लेखनीय है कि बेलगावी जिले के विधायकों ने मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को सौंपे ज्ञापन में यह मांग रखी है। गत कई वर्षों से महाराष्ट्र सूखे की स्थिति में कोयना बांध का पानी कृष्णा नदी प्रवाह क्षेत्र में छोड़ता रहा है।
लेकिन इस बार महाराष्ट्र भी सूखे का सामना कर रहा है, इस कारण से पानी छोडऩे का वहां के स्थानीय किसान विरोध कर रहे हैं। इससे यह मामला पेचीदा बना है।
जल संसाधन मंत्री डीके शिवकुमार के मुताबिक पहले महाराष्ट्र सरकार कोयना बांध से छोड़े पानी के लिए नकद राशि लेती थी, लेकिन अबकी बार महाराष्ट्र सरकार पानी के बदले उसी मात्रा में पानी की मांग कर रही है।
Published on:
09 Jun 2019 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
