कर्नाटक में खुलेंगे तीन कोविड केयर सेंटर
- बढ़ते नए मामलों के मद्देनजर सरकार का फैसला

बेंगलूरु. कर्नाटक सरकार ने बुधवार को शहर में कोविड -19 के बढ़ते नए मामलों के मद्देनजर बेंगलूरु में तीन कोविड देखभाल केंद्र (Covid care centres ) खोलने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा (Chief Minister B S Yediyurappa) ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग 10 दिनों के दौरान कर्नाटक में कोविड -19 के मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। 15 मार्च को सकारात्मकता दर भी बढक़र 1.65 % हो गई है। तत्काल प्रभाव से रोगियों की देखभाल करने के लिए बेंगलूरु में तीन कोविड देखभाल केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में लगभग 3500 केंद्रों पर टीकाकरण की दर को तेज करने पर जोर दिया जा रहा है।
राज्य में 1135 नए मामले
मालूम हो कि मंगलवार को राज्य में कोविड -19 के 1135 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में मंगलवार को 561 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे जबकि छह संक्रमितों की मौत हो गई।
बेंगलूरु शहरी जिले में मंगलवार को 329 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। बेंगलूरु शहरी जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 4527 मरीजों की मौत हो चुकी है।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज