कोटा

जीआरपी ने युवक से 3.63 लाख रुपए किए जब्त

कोटा. जीआरपी ने शुक्रवार तड़के एक युवक से 3.63 लाख रुपए जब्त किए हैं। युवक रुपयों के बारे में संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने युवक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।

कोटाOct 07, 2016 / 10:53 pm

shailendra tiwari

कोटा. जीआरपी ने शुक्रवार तड़के एक युवक से 3.63 लाख रुपए जब्त किए हैं। युवक रुपयों के बारे में संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने युवक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा ने बताया कि प्लेटफार्म नम्बर एक पर युवक संदिग्ध नजर आया। उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम चाकसू स्थित महाराण प्रताप कॉलोनी निवासी श्योराज बावरिया (22) बताया। 

उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें रुपए थे। गिनती करने पर 3.63 लाख रुपए निकले। रुपयों के बारे में युवक से पूछताछ की गई तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। 
सिर्फ इतना बताया कि वह लेनदेन का काम करता है। अलीगढ़ से आया है और अटरु जा रहा था। सीआई ने बताया कि युवक को शांतिभंग में पकड़ा और मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.