scriptहंसराज हंस ने गुनगुनाये गीत | Hansraj Hans hummed the song | Patrika News

हंसराज हंस ने गुनगुनाये गीत

locationबैंगलोरPublished: May 07, 2018 08:26:49 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

पंजाबी वेलफेयर एसोसिएशन और पंजाबी सभा ने किया पंजाबी गायक हंसराज हंस का सम्मान

hansraj hans
बेंगलूरु. पंजाबी वेलफेयर एसोसिएशन और पंजाबी सभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पंजाबी गायक हंसराज हंस का सम्मान किया गया। एसोसिएशन व सभा अध्यक्ष सुशील भसीन, संजय भसीन व अन्य पदाधिकारियों ने सम्मान किया। इस मौके पर हंसराज ने प्रशंसकों के आग्रह पर गीत गाए। संचालन जनक मदान व राजेश ने किया।
———-

देवराज ने मांगा उत्तर भारतीयों से समर्थन
बेंगलूरु. चिकपेट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मौजूदा विधायक आरवी देवराज ने रविवार को चिकपेट क्षेत्र में उत्तर भारतीय प्रवासियों के बीच जनसंपर्क किया। इस अवसर पर जोधराज आकाश मांडोत, प्रशांत सिंघी, राजेंद्र गांधी, धीरज कोचेटा, रमेश मेहता, कुमारपाल सिसोदिया, रमेश कुंकुलोल, प्रकाश सिंघवी आदि उपस्थित थे। संचालन कुशलराज पिरगल ने किया।
राष्ट्रीय गोसेवा आयोग प्रमुख राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित, जिला प्रमुख पाली पेमाराम चौधरी, हेमाराम चौधरी, अनिल जैन, मिश्रीमल राजपुरोहित व भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संतोष कुमार ने राज्य के विकास में प्रवासी राजस्थानी समाज की भूमिका की प्रशंसा की और पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान प्रवासी राजस्थानी से सीरवी समाज, राजपुरोहित समाज, आंजणा पटेल समाज, जैन समाज, राजपूत समाज, राईका देवासी समाज आदि संगठनों के प्रतिनिध उपस्थित रहे।
——–

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश

निम्न वायु दाब का क्षेत्र बनने के कारण अगले 9 मई तक राज्य के अनेक क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है

बेंगलूरु. कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों के साथ प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। इसके कई दिनों तक जारी रहने की संभावना है। बेंगलूरु मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार रविवार को प्रदेश के कोटा , करकला, उडुपी, हुब्बली, तालगुप्पा, अगुंबे, शृंगेरी, बेलगावी, मैसूरु, मंड्या, तुमकूरु, उत्तर कन्नड़, यादगीर, बागलकोटे, बल्लारी, बीदर और चिक्कमगलूरु की विभिन्न क्षेत्रों में 10 से 40 मिमी तक बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञाग केंद्र के अनुसार निम्न वायु दाब का क्षेत्र बनने के कारण अगले 9 मई तक राज्य के अनेक क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो