धन से सुख ही सबसे बड़ा झूठ: साध्वी कुमदलता
- बंडीपुर में प्रवचन

मैसूरु. बंडीपुर स्थित रिसोर्ट में गुंडलपेट के विधायक निरंजन कुमार साध्वी डॉ कुमुदलता आदि ठाणा 4 के दर्शन किए। साध्वी कुमदलता ने कहा कि आकाश में रहे कुछ ग्रहों का मानव मन पर प्रतिकूल असर होता है।
अर्थात् कुछ ग्रहों का अस्तित्व मनुष्य को समृद्ध और आबाद करता है। जबकि कुछ ग्रह मनुष्य के लिए पीड़ाकारी होते हैं।
आकाश में रहे हुए वे ग्रह कभी लाभकारी और कभी पीड़ाकारी दोनों हो सकते हैं, जबकि धरती के ऊपर रहा हुआ यह परिग्रह रुपी ग्रह तो अवश्य ही मनुष्य के क्लेश और नाश के लिए ही होता है ।
धन की वृद्धि आनंद नहीं, बल्कि क्लेश-विनाश का कारण
दुनिया में यह सबसे बड़ा झूठ है कि धन आदमी को सुखी कर सकता है। सच तो यह है कि धन की वृद्धि आनंद नहीं, बल्कि क्लेश-विनाश का कारण बनती है। धन आने के बाद व्यक्ति निर्भय नहीं बनता है, बल्कि उसके जीवन में अनेक प्रकार के भय बढ़ते ही हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज