बैंगलोर

खुशियां बांटने से बढ़ती हैं-साध्वी भव्यगुणाश्री

धर्मसभा का आयोजन

बैंगलोरJun 18, 2021 / 10:56 am

Yogesh Sharma

खुशियां बांटने से बढ़ती हैं-साध्वी भव्यगुणाश्री

बेंगलूरु. फ्रेजरटाउन स्थित मरुधर केसरी जैन भवन में विराजित साध्वी भव्यगुणाश्री व साध्वी शीतलगुणाश्री ने कहा कि जिंदगी में अगर हम हमेशा दुआएं देते रहे तो खुशियां हमेशा हमारे साथ होंगी। आपके साथ कोई कैसा भी व्यवहार करे आप उनको हमेशा माफ करें और उन्हें शुभकामनाओ के साथ दुआएं भेजें। इससे आप का मन शांत होगा। आपके सकारात्मक ऊर्जा की बचत होगी। आप शक्तिशाली महसूस करोगे। साध्वी शीतलगुणाश्री ने कहा कि हमेशा पोजीटिव थिंकिंग रखें। हर वाक्य आप शांति से बोलें। हरपल यही सोचें कि मैं अपनी जिंदगी से बेहद प्रसन्न हूं। माफ करना मेरे लिए आसान है सहज है। जो भी मेरे साथ गलत व्यवहार करते हैं उनका बहुत धन्यवाद हैं। क्योंकि वे मेरे कर्म सहजता से पूर्ण कराने में मेरे सहायक हैं। अपने सकारात्मक विचारों के कारण मैं हमेशा खुश हूं। मेरी जिंदगी में सब बढिय़ा है। यही सोच आपको आध्यात्मिक जीवन और पारिवारिक जीवन में नई उर्जा प्रदान करेगी। गुरुवार को शूले से प्रेमचंद कोठारी, महेंद्रकुमार चोपड़ा, संतोषबाई चोपड़ा, रतलाम से आजाद बाई, राजेश कुमार, किरण, श्रुति, दिव्यांशी आदि गुरुभक्तो ने दर्शन वंदन का लाभ लिया।

Home / Bangalore / खुशियां बांटने से बढ़ती हैं-साध्वी भव्यगुणाश्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.