scriptहातिया-बेंगलूरु छावनी सुविधा एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाए | Hatia-Bangalore Cantonment Facility Express | Patrika News

हातिया-बेंगलूरु छावनी सुविधा एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाए

locationबैंगलोरPublished: Dec 12, 2019 06:30:21 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

न्यू तिनसुकिया एक्सपे्रस आज नहीं चलेगी

Chhattisgarh Express train

राज्य स्थापना दिवस पर नए लुक के साथ चली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, किए गए ये बदलाव

बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे प्रशासन ने हतिया-बेंगलूरु छावनी- हतिया साप्ताहिक सुविधा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या ८0635/८०636 के तेरह और फेरे बढ़ाने का निर्णय किया है। रेलवे ने पूर्वी राज्यों में चल रहे रेल रोको आन्दोलन के चलते केएसआर बेंगलूरु से न्यू तिनसुकिया व न्यू तिनसुकिया से केएसआर बेंगलूरु ट्रेन को रद्द करने का निर्णय किया है।
रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 80635 हतिया-बेंगलूरु छावनी सुविधा साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शक्रवार को 03 जनवरी 2020 से 27 मार्च 2020 तक 23:00 बजे हतिया से प्रस्थान करेगी और रविवार दोपहर 12:15 बजे बेंगलूरु छावनी पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 80636 बेंगलूरु छावनी-हतिया सुविधा साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक रविवार को 05 जनवरी 2020 से 29 मार्च 2020 तक 22:00 बजे बेंगलूरु छावनी से प्रस्थान करेगी और मंगलवार को दोपहर १२ बजे हतिया पहुंचेगी।
ट्रेन में दो एसी टू-टीयर कोच, चार एसी 3टीयर कोच, चार सेकंड क्लास स्लीपर कोच, तीन सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच और जनरेटर के साथ दो सामान सामान ब्रेक-वैन होंगे।
दपरे ने बेलगावी-वास्कोडीगामा-बेलगावी के बीच चलने वाले द्वि साप्ताहिक विशेष पैसेंजर को अगले वर्ष ११ जनवरी २०२० तक बढ़ाने का निर्णय किया है। ट्रेन संख्या 06921 बेलगावी-वास्को डी गामा द्वि-साप्ताहिक यात्री स्पेशल बेलागवी से प्रत्येक शुक्रवार व शनिवार को 06.20 बजे प्रस्थान करेगी और वास्को डी गामा 12.40 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 06922 वास्को डी गामा-बेलगावी द्वि-साप्ताहिक पैसेंजर स्पेशल वास्को डी गामा से प्रत्येक शुक्रवार व शनिवार को 15.55 बजे प्रस्थान करेगी और 21:25 बजे बेलगावी पहुंचेगी।
दो ट्रेन रद्द
उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे के तिनसुकिया-लुमडिंग रेल मंडल इलाकों में चल रहे रेल रोको आन्दोलन के चलते दक्षिण पश्चिम रेलवे ने दो ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय किया है। रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 22502 न्यू तिनसुकिया – केएसआर बेंगलूरु एक्सप्रेस 13 दिसम्बर को नई तिनसुकिया से तथा ट्रेन संख्या 22501 केएसआर बेंगलूरु-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस 17 दिसम्बर को केएसआर बेंगलूरु से निरस्त रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो