स्वयं में ऊंची उड़ान भरने का संकल्प हो
बैंगलोरPublished: Nov 22, 2022 07:12:23 pm
जेबीएन टाइकूंस का ऑफिस दर्शन


स्वयं में ऊंची उड़ान भरने का संकल्प हो
बेंगलूरु.आज के व्यापारिक प्रतिस्पर्धात्मक युग में उत्पाद की अच्छी गुणवत्ता, उचित दाम, बेचने की बाद की अच्छी सेवा, उत्पाद बेचने के आधुनिक तरीके, विज्ञापनों की भरमार इत्यादि अनेकों जतन के बावजूद भी अपने उत्पाद का ब्रांड के रूप में स्थापित करना और सफलता की सीढ़ी चढऩा आसान नही है। यह बात जीतो बेंगलूरु नॉर्थ के जेबीएन टाइकूंस की ओर से आयोजित ऑफिस दर्शन कार्यक्रम में वक्ताओं ने कही। टाइकूंस सदस्य तुषार तिलावत के चामराजपेट स्थित कार्यालय मार्सिलस इफोटेक में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि जेबीएन जैसे मंच पर आने से आपसी कनेक्ट, विचारों का आदान-प्रदान व व्यापारिक तरीकों के साझा करने से सफल व्यापार की राह संभव है।
टाइकूंस उपाध्यक्ष मदन जैन ने सभी का स्वागत व संचालन किया। इस अवसर पर जीतो बेंगलूरु नॉर्थ के महामंत्री सुधीर गादिया ने युवा तथा उत्सुक व्यापारियों से कहा कि तनाव व्यापार की गति को कम कर देता है। इसलिए हर्षित मन से व्यापारिक गतिविधियों को संपन्न करना चाहिए। इस अवसर पर मेजबान तुषार तिलावत ने कहा कि सफल व्यापार के लिए गुणवत्तायुक्त उत्पाद, अच्छी सेवा, उचित मूल्य के साथ आपसी संबंध व आधुनिक सोच भी जरूरी है लेकिन उसमें सबसे महत्वपूर्ण है स्वयं में ऊंची उड़ान भरने का संकल्प हो। जीतो अपेक्स जेबीएन के मेंटरशिप संयोजक मनोज कोचर ने कहा कि जीतो में सदस्यों तथा गैर सदस्य सभी के साथ सहयोग का व्यवहार किया जाता है। जेबीएन संयोजक प्रमोद बाफना ने बताया कि जेबीएन ऑफिस दर्शन जीतो के बिजनेस नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म का एक अनूठा पहलू है जहां पूरे चैप्टर के सदस्य एक-दूसरे के व्यवसाय परिसर में जाकर उनके व्यवसाय और कामकाज को गहराई से जानते हैं, और इससे न केवल होस्टिंग सदस्य के व्यवसाय में वृद्धि देखी गई है बल्कि उस तरह के बंधन भी बने हैं जो व्यवसाय को मजबूत करते हुए जीवन भर जारी रहते हैं।
जीतो बेंगलूरु नॉर्थ के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ बोहरा ने बताया कि आयोजन के दौरान सभी सदस्यों ने अपने उत्पाद की जानकारी आपस में साझा की। उन्होंने सुझाव दिया कि जेबीएन मंच के माध्यम से बढऩे वाले व्यापारिक संपर्कों का वास्तविक धरातल पर परिणाम आना चाहिए। आयोजन में अनेकों जेबीएन सदस्यों ने मंच के प्रति अपने सुझावों से उपस्थितों को प्रभावित किया। इस अवसर पर जेबीएन टाइकूंस सदस्यों के साथ जीतो नॉर्थ के उपाध्यक्ष राजेश मूथा, सचिव कमल पुनमिया, सिद्धार्थ पटवा व देव सामर, सह कोषाध्यक्ष मिश्रीमल कटारिया इत्यादि भी मौजूद थे।