scriptदो ट्रकों के बीच सीधी भिड़ंत, 3 की मौत | Head-on collision, 3 dead between two trucks | Patrika News

दो ट्रकों के बीच सीधी भिड़ंत, 3 की मौत

locationबैंगलोरPublished: Mar 24, 2019 01:31:20 am

शिवमोग्गा जिले में सागर तहसील के करीब अगिनाबिलू गांव में एक भीषण सडक़ हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इ

दो ट्रकों के बीच सीधी भिड़ंत, 3 की मौत

दो ट्रकों के बीच सीधी भिड़ंत, 3 की मौत

बेंगलूरु. शिवमोग्गा जिले में सागर तहसील के करीब अगिनाबिलू गांव में एक भीषण सडक़ हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में सिलेंडर से लदे एक ट्रक की सीधी भिड़ंत निर्माण सामग्री से भरे दूसरे ट्रक से हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

पुलिस ने कहा कि इस घटना में एक ट्रक के चालक और क्लीनर जबकि दूसरे ट्रक के चालक की मौत हो गई। जिस ट्रक में निर्माण सामग्री भरा था उसका चालक सचिन और क्लीनर मालाकप्पा और जिस ट्रक में सिलेंडर भरा था उसका चालक लोकेश इस दुर्घटना में मारा गया। हालांकि, गैस सिलेंडर डैमेज नहीं हुए और आग नहीं लगी। सागर पुलिस ने घटना स्थल का दौरा किया। मुकामी थाने में मामला दर्ज किया गया है।

सत्रह गिरफ्तार, 10 लड़कियों को बचाया
बेंगलूरु. शहर में एक बार एवं रेस्टोरेंट में गैरकानूनी ढंग से चलाए जा रहे लाइव बैंड पर छापा मारकर बार के मालिक और मैनेजर सहित 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से पंजाब और दिल्ली की 10 लड़कियों को बचाया जा सका। पुलिस ने कहा है कि छापे के दौरान बार के मालिक और मैनेजर संतोष, अभिषेक, उमेश और रमेश सहित 13 ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य बार मालिक वेंकटेश फरार है।

प्राथमिक जांच से खुलासा हुआ है कि लड़कियों की नियुक्ति बार गर्ल के तौर पर हुई थी लेकिन उन्हें ग्राहकों के सामने डांस करने के लिए मजबूर किया जा रहा था। छापे की कार्रवाई में 19 मोबाइल फोन, 1 लाख 30 हजार 8 90 रुपए, ढाई लाख रुपए का म्यूजिक सिस्टम आदि जब्त कर लिया गया। इस संदर्भ में वैयालीकावल पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर होगी कार्रवाई
बेंंगलूरु. बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका के आयुक्त व बेंगलूरु शहरी जिले के निर्वाचन अधिकारी एन.मंजुनाथ प्रसाद ने चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने सहित कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होने शनिवार को यहां रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों और बेंगलूरु मध्य, बेंगलूरु उत्तर और बेंगलूरु दक्षिण लोकसभा क्षेत्रों के नोडल अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव ड्यूटी के लिए चयनित अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से छूट पाने के लिए किसी तरह का बहाना नहीं चलेगा।

अधिकारियों को लोकतंत्र को मजबूत करने के इस पवित्र काम को हर हाल में करना होगा। बैठक में बेंगलूरु शहरी जिले के उपायुक्त बी.एम. विजय शंकर, पालिका के अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) डॉ. लोकेश, अतिरिक्त आयुक्त एस.एस. नकुल, पालिका के विशेष आयुक्त मनोज कुमार मीणा और अन्य अदिकारी उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो