scriptकभी बूंद-बूंद के लिए तरसा, अब पानी ही पानी | Heavy rain in KRS | Patrika News

कभी बूंद-बूंद के लिए तरसा, अब पानी ही पानी

locationबैंगलोरPublished: Nov 11, 2019 09:21:23 pm

Submitted by:

Rajeev Mishra

लगातार 84 वें दिन पूरी क्षमता तक भरा रहा जलाशय

कभी बूंद-बूंद के लिए तरसा, अब पानी ही पानी

कभी बूंद-बूंद के लिए तरसा, अब पानी ही पानी

बेंगलूरु. मंड्या जिले के श्रीरंगपटना तालुक स्थित कृष्ण राज सागर (केआरएस) जलाशय लगातार 84 वें दिन अपनी पूरी क्षमता तक भरा रहा। एक दिन पहले 34 साल बाद ऐसा मौका आया जब 12 घंटे के भीतर बांध के पास रिकॉर्ड 166.8 मिमी बारिश हुई। कावेरी निरावरी निगम लिमिटेड ने कहा है कि वर्ष 1985 के बाद केआरएस में इतनी अधिक बारिश हुई है। इससे पहले वर्ष 2012 में भी 144 मिमी बारिश हुई थी। वर्ष 2000 में भी 140 मिमी बारिश दर्ज हुई। भारी बारिश के बाद केआरएस बांध में जल की आवक 10 हजार 558 क्यूसेक है। उधर, चामराजनगर से मिली खबरों के मुताबिक गोपीनाथम बांध भी पूरी तरह भर गया है और पानी सड़कों पर आने लगा है। इससे होगनेक्कल जल प्रपात तक आने वाले सैलानियों को असुविधा का भी सामना करना पड़ रहा है। यह बांध एमएम हिल्स के करीब है जो दो साल बाद पूरी तरह भरा है। दो दिन पहले हुई यहां भारी बारिश के चलते इस बांध के आसपास के तालाब भी पूरी तरह भर गए हैं। कावेरी वन्य जीव अभयारण्य में भी काफी बारिश हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो