कर्नाटक के कई जिलों में भारी वर्षा होने की चेतावनी
कुछ जिलों में भारी बारिश और कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होगी

बंगलौर: कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (KSNDMC) ने बुधवार को अलर्ट जारी किया कि शिवमोग्गा, चिक्कमगलूर, कोड़गु और हासन सहित राज्य के कई जिलों में अगले 16 घंटों के भीतर भारी वर्षा हो सकती है।
केएसएनडीएमसी ने कहा कि राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश और कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होगी। उत्तर कन्नड़, उडुपी, दक्षिण कन्नड़ जिलों और शिवमोग्गा, चिक्कमगलूर, कोड़गु और हासन में अगले 16 घंटों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है।
राज्य में मानसून इस महीने के पहले पखवाड़े में अभी तक ज्यादा सक्रिय नहीं रहा है। हालांकि रोज कहीं न कहीं छिटपुट बारिश होती रहती है... लेकिन यह औसत से कहीं कम है। अब मौसम विभाग के अनुमान से लोगों को थोड़ी राहत मिली है।
बेंगलूरु में आए और निकल गए बदरा
इधर, बेंगलूरु में पिछले कई दिनों की रुखाई के बाद बुधवार को तेज बारिश के आसार बने लेकिन चंद पलों की तेज बौछार के साथ पवनदेव बादलों को अपने साथ तफरीह पर ले गए। लॉकडाउन के पहले दिन सूनी पड़ी शहर की सड़कें अभी ढंग से भीगी भी नहीं थीं कि इंद्रदेव ने अपना कार्यक्रम समाप्त कर दिया।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज