scriptशाम होते ही झूम के बरसे बदरा | Heavy rains in bengaluru | Patrika News

शाम होते ही झूम के बरसे बदरा

locationबैंगलोरPublished: Nov 05, 2020 10:35:51 pm

कई इलाकों में जल जमाव

rain_11.jpg
बेंगलूरु. शहर में पिछले कई दिनों से थमी बरसात गुरुवार को फिर शुरू हुई और शहर के कई इलाकों में लोगों की परेशानी का सबब बन गई। शाम होते ही आकाश में जमे बादलों ने बरसना शुरू किया।
बाद में रुक-रूक कर थोड़े अंतराल के बाद तेज बरसात होती रही। इस दौरान बिजली कडक़ती रही और बादलों की गडग़ड़ाहट जारी रही। कई इलाकों में बिजली गुल होने से भी लोग परेशान रहे।
तेज बरसात जहां काम-काज के बाद घर लौटने वालों को परेशान करती रही वहीं बीबीएमपी की तैयारियों की पोल भी खोलती रही। बरसात के कारण सडक़ पर पानी जमा होने से वाहनों की रफ्तार थम गई तो यातायात प्रभावित हुआ।
ऐसे में लोग झुंझलाते नजर आए। पद्मनाभ नगर, बसवनगुड़ी, राजाजीनगर, जेपीनगर, मैसूर रोड सहित कई इलाकों में सडक़ पर पानी जमा होने की खबर है। हाल ही बरसात का विकराल रूप देख चुके राजराजेश्वरीनगर में गुरुवार को भी कई इलाकों में जलजमाव होने से लोगों को भारी परेशानी हुई।

ट्रेंडिंग वीडियो