तटीय कर्नाटक में भारी बारिश से नदियों में जलस्तर बढ़ा
बैंगलोरPublished: Jul 25, 2023 12:31:45 am
दक्षिण कन्नड़ जिले में नेत्रवती और फाल्गुनी तथा कई छोटी नदियों का जलस्तर बढ़ने से इनके तटों के पास रहने वाले लोगों के लिए खतरा पैदा हो गया है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि बंटवाल तालुक में कुछ परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है।
बेंगलूरु. दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों में लगातार हो रही बारिश की वजह से क्षेत्र में कई नदियां बीते तीन दिन से उफान पर हैं जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है। दक्षिण कन्नड़ जिले में नेत्रवती और फाल्गुनी तथा कई छोटी नदियों का जलस्तर बढ़ने से इनके तटों के पास रहने वाले लोगों के लिए खतरा पैदा हो गया है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि बंटवाल तालुक में कुछ परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है।