बैंगलोर

शिक्षा से भी घर रोशन होते हैं

समाज तभी खुशहाल रह सकता है और उन्नति कर सकता है जब उसका प्रत्येक व्यक्ति को आगे बढऩे के लिए अवसर मिले।

बैंगलोरDec 04, 2018 / 04:52 pm

Ram Naresh Gautam

शिक्षा से भी घर रोशन होते हैं

बेंगलूरु. जेसीआइ बेंगलूरु गार्डन सिटी ने सोमवार को सामुदायिक विकास कार्यक्रम, ‘वृद्धिÓ, शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कदम का आयोजन मागड़ी रोड स्थित साई वेंकट स्कूल में किया।
वसंत चोपड़ा मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्ष मुकेश भंडारी ने कहा कि जरूरी नहीं रोशनी चिरागों से ही हो, शिक्षा से भी घर रोशन होते हैं। वृद्धि यानी विकास, विकास शिक्षा का हो, विकास उज्ज्वल भविष्य का हो।
समाज तभी खुशहाल रह सकता है और उन्नति कर सकता है जब उसका प्रत्येक व्यक्ति को आगे बढऩे के लिए अवसर मिले।

समाज को सशक्त बनाने की भावना से स्कूल को कंप्यूटर लैब, साइंस लैब और छोटे बच्चों को किंडरगार्टन किट दिया गया। उपाध्यक्ष राकेश मेहता, निर्देशक रिची जैन और समन्वयक सोनल भंसाली ने कार्यक्रम की व्यवस्थाएं संभाली।

श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
मंड्या. श्रीरंगपट्टणम तहसील में कावेरी नदी के तट पर स्थित कावेरी बोरप्पा देवस्थान (शिव मंदिर) में रविवार रात को विशेष पूजा रखी गई।

दर्शन के लिए बड़ी संख्या में मंड्याकोप्पल, अरकेरे और महादेवपुरा गांव से श्रद्धालु पहुंचे। देवस्थान को फूलों व विद्युत लाइट से सजाया। श्रद्धालु के देवस्थान परिसर में दीपक जलाने पर देवस्थान रोशनी से जगमगाने लगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.