गृह मंत्री अमित शाह ने किया बेंगलूरु सेफ सिटी प्रोजेक्ट का उद्घाटन
बैंगलोरPublished: Mar 04, 2023 12:00:37 am
अमित शाह ने एक मोबाइल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर और 112 आपातकालीन सेवा वाहनों के एक नए बेड़े को हरी झंडी दिखाई।
बेंगलूरु. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को यहां टाउन हॉल में बेंगलूरु सेफ सिटी प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा और सुरक्षा नरेंद्र मोदी सरकार की प्राथमिकता है। इस अवसर पर अमित शाह ने सेफ सिटी प्रोजेक्ट पुलिसिंग को आने वाले समय की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए सुसज्जित करने का प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि बेंगलूरु को टेक सिटी कहते हैं। यहां के अपराधी भी तकनीक में माहिर हैं। पुलिस को उनसे 2 कदम आगे रहना होगा।