बैंगलोर

होम स्टे का मालिक और दलाल गिरफ्तार, दो युवतियां मुक्त

पुलिस ने मारा छापा

बैंगलोरNov 05, 2020 / 03:32 pm

Santosh kumar Pandey

बेंगलूरु. कोडगू जिले में कुशाल नगर पुलिस ने एक होम स्टे पर छापा मार कर इसके मालिक और एक दलाल को गिरफ्तार कर दो युवतियों को मुक्त कराया है। पुलिस के अनुसार कोडगू जिले में पर्यटन विभाग से अनुमति लेकर कई होम स्टे चलाए जा रहे हैं और कुछ अवैध रूप से चलाए जा रहेे हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी होम स्टे की समीक्षा करने का आदेश दिया था।
पता चला कि कुशाल नगर तहसील के गंधादाकोटे गांव में अवैध रूप से होम स्टे चलाया जा रहा था। वहां जिस्स फरोशी का पता चलने पर पुलिस ने वहां छापा मार कर होम स्टे के मालिक राजेश (35) और एक दलाल ए.आर.रजनीकांत (24) को गिरफ्तार कर दो युवतियों को मुक्त कराया।
दोनोंं युवतियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें मसाज पार्लर में नौकरी दिलाने और मोटी तनख्वाह देने के बहाने यहां लाकर जबरन जिस्म फरोशी कराई जाती थी। पुलिस ने दोनोंं आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर युवतियों को उनके गांव भेजने का फैसला लिया है।

Home / Bangalore / होम स्टे का मालिक और दलाल गिरफ्तार, दो युवतियां मुक्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.