ज्ञानशाला परीक्षा के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान
राजाराजेश्वरी नगर में हुआ आयोजन

बेंगलूरु. तेरापंथ सभा, राजा राजेश्वरीनगर में संचालित ज्ञानशाला परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों का रविवार को सम्मान किया गया। कार्यक्रम, बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों द्वारा भिक्षु अष्टकम से किया गया। सभा अध्यक्ष कमल दुगड़ ने बच्चों के मंगल भविष्य की कामना करते हुए अभिभावकों का स्वागत व अपने बच्चों को ज्ञानशाला निरंतर भेजने एवं तेरापंथ धर्मसंघ के संस्कारित बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। प्रशिक्षिकाओं के श्रम एवं समय के लिए प्रसंशा की। मंत्री विकास दुगड़ ने बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। श्रमण संस्कृति संकाय दक्षिण कर्नाटक प्रभारी कंचन छाजेड़ ने ज्ञानशाला के संचालन पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की। युवक परिषद् के निवर्तमान अध्यक्ष आलोक छाजेड़ ने बच्चों को जीवन में प्रगति के गुर सिखाए। संचालन ज्ञानशाला संयोजिका प्रिया छाजेड़ ने किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 1 से 5 तक के सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। वंदना भंसाली ने ज्ञानार्थी बच्चों को प्रोत्साहन के लिए बुलाया और अभिभावकों ने भी अपने विचार रखे।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज